Tag: Love Romantic Shayari

अब ना मैं हूँ

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

मार ही डाल मुझे

मार ही डाल मुझे चश्म-ए-अदा से पहले अपनी मंज़िल को पहुँच जाऊं क़ज़ा से पहले इक नज़र देख लूँ आ जाओ क़ज़ा से पहले, तुम से मिलने की तमन्ना है…

सताया है वक्त ने मुझे

सताया है वक्त ने मुझे बहुतमगर मैने भी वक्त को बर्बाद कम नहीं कियाजहां वक्त ने तक़दीर से मिलायामैंने तकदीर से वक्त को मिटाया हैबचपन में पढ़ाई से हुई लड़ाई…

ख्वाइस तो यही है कि

ख्वाइस तो यही है कितेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,शमा खामोस हो जायेऔर शाम ढल जाये,प्यार इतना करे किइतिहास बन जाये,और तुम्हारी बाँहों सेहटने से पहले शाम हो जाये.