ये चाँद की रौशनी…….
ये चाँद की रौशनी मुझे हर रोज़ कहती हैकुछ किस्से मोहोब्बत के पूरा हुआ नहीं करते।
ये सोचो का …..
ये सोचो का ताल्लुक उनसे जुदा नहीं होतादेखा है कई बार हमने सांसो को रोक के।
ये ज़िन्दगी…..
ये ज़िन्दगी हमसे कुछ खफा खफा हैकौन सी ये अदा इसकी पहली दफा है।
कुछ झूठे ख्वाब…..
कुछ झूठे ख्वाबकुछ अधूरी खवाहिशेज़िंदा रहने के लिएकुछ तो सामान चाहिए।
जिसे कहते हो तुम …….
जिसे कहते हो तुम हमारी बर्बादीवो मेरी खुशनसीबी की ज़रा सी दास्ता हैं।
मिजाज इश्क़ के….
मिजाज इश्क़ के मेरे ज़रा हसास हैंतेरे गुरूर का बोझ उठा नहीं सकता ।
Asli Shayar
Girlfriend Shayari
Love and Relationships
Romantic Shayari
Zari
ग़म
ज़िन्दगी
तन्हाई
दोस्ती
हिंदी
एक उम्र तमाम हुई ……
एक उम्र तमाम हुई उनके इंतज़ार मैंउसने आने का वादा किया हो ऐसा भी नहीं।
अब इश्क़ इतना नादां भी नहीं….
अब इश्क़ इतना नादां भी नहींकी हर दफा तुम्ही से हो।
की खुद से ही अभी अंजान है हम….
की क्या बताएं तआरुफ़ अपनाकी खुद से ही अभी अंजान है हम।
कोई दर्द न था जब ……
कोई दर्द न था जब तक हमदर्द न थाहमदर्द क्या मिला की ज़ख्म कोई नया।