किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,किसी की कमियों से भी कभी प्यार…
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
#loveshayari #sadshayari #shayari
#loveshayari #sadshayari #shayari #motivationalshayari
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
घायल कर के मुझे उसने पूछा,करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,लहू-लहू था दिल मेरा मगरहोंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
अपनी कलम से
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते होसीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है
नशे में भी तेरा नाम लब पर आता हैचलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैंदर्द सा दिल में उठता है मेरेहसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह
बदलना आता नही हमे मौसम की तरहहर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तककसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है