तोड़ दूं अगर मैं रिश्ते की डोर
तोड़ दूं अगर मैं रिश्ते की डोर, तो जोड़ पाओगे क्या ??छोड़ दूं अगर मैं साथ तुम्हारा हाथ, मेरा फिर भी थामोगे क्या ?? खून के आंसूं रुलाती रहूं अगर…
तु उड़ती है सपनो में
तु उड़ती है सपनो में,जब मैं नींद मैं खोता हूँमेरे दिल की धड़कन भी,मैं तुझमे ही सुनता हूँबिजली की आहट जैसी है तू,मैं पानी जैसे बरसता हूँज़िंदगी के हर मोड़…
ज़िन्दगी से पहले
ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद,तुझे चाहना बस अब मेरा काम,इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ?अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नामये ख़्वाइश हैं मेरी,अब तुझसे दूर हूँ,…
अनदेखे धागों से
अनदेखे धागों से,कुछ यू बांध गया मुझको,कि वो साथ ही नहीं,और हम आजाद भी नहीं|
तू चाँद मैं सितारा होता
तू चाँद मैं सितारा होता,आसमान में एक आशिया हमारा होता।लोग तुझे दूर से देखा करते औरसिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,दुनिया को बता कर क्या करना।तुम साथ निभाओ चाहत से,कोई रस्म निभा कर क्या करना।तुम…
ज़िन्दगी के सफ़र में
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिएआपके चरणों का बस आसरा चाहिएहर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगेबस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
तेरी बातों का असर
तेरी बातों का असरजो छाया है मेरे दिल परयक़ीनन मुझे तड़पाएगाअब ये रात भरसोचा भूल जाऊंगा तुझेअब करूँगा ना यादमगर दर्द ही मिला मुझे,तुझे भूल कर
हर एक बात पे कहते हो
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है न शो’ले में ये करिश्मा न बर्क़ में ये अदा कोई बताओ…