बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे…

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,मेरे वजूद को ख़्वाबों…

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,किसे इस बहर…

नशे में भी तेरा

नशे में भी तेरा नाम लब पर आता हैचलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैंदर्द सा दिल में उठता है मेरेहसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता हैसच्चा प्यार किसी भूत…

तेरे ख्याल से

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे

https://www.youtube.com/embed/wir63cTeLEA तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझेमगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना होकिस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही हैतड़पकर यह मुझे दर्द दे रही हैदिल…