चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम…

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो..

एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो

एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो,प्यार कितना है आजमा कर देखो,तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत,किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो