छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो | खुश रहने वाली शायरी
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो
जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे उसके अंदाज़ में खुश रहो
जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो
कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो
खुश कर देने वाली शायरी |
” दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम..
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम..
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा..
सदा खुशियो से भरा रहे दामन तुम्हारा “
हर बात में खुश रहो
” खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को..
चाँद सितारो से सजाए आप को..
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ..
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को “
ये भी पढ़े : दोस्ती शायरी
खुश रहो शायरी
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको
खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नही रहते है|
ये सब खुश रहने वाली शायरी थी | उम्मीद करता हु के आपको ये अच्छी लगी होंगी. | आप इस शायरी को अपने स्टेटस में दाल सकते है | और अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है |