झूठे प्यार पर शायरी, कोट्स व स्टेटस
वो झूठा प्यार हकीकत मैं दिखा कर
मेरी सच्ची मोहोब्बत के ख्वाब तोडा गया।
क्या कहे हम उससे जो प्यार की कस्में खाकर
उन कस्मों को निभा ना सका, बेपनाह चाहते हैं हम उसे
वो हमारी चाहत को अपने दिल में बसा ना सका।
आज हमने जाना सच्ची चाहत होती है बदनाम
हमें नहीं था कुछ पता हम थे कितने नादान
हमने जीना सीख लिया है उनके बिना
हमने हँसना सीख लिया है उनके बिना
जिन्दगी कुछ भी नहीं है उनके बिना
जिन्दा होते हुए भी लगता है हम हो गए है फना उनके बिना।
हम बहुत चाहते है कि हम ना रोए हम हमेशा मुस्कराते रहे।
वो हमारे खाबों में आकर हमें पलपल जगाते रहे।
हम उनकी बातों को याद करके, सारी रात अंसूओं में नहाते रहे।
तुझसे अच्छे तेरे खाब है, जो मेरे दर्द दिल को देते आराम है।
ये भी पढ़े : दोस्ती शायरी