रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
![](https://www.realshayari.com/wp-content/uploads/2021/04/रोज-साहिल-से-समंदर-का-नजारा-न-करो-1.jpg)
Asli Shayari | Sher | Shayar | Ghazal | Nazm
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
Real Shayari Ek Koshish hai Duniya ke tamaan shayar ko ek jagah laane ki.