04

मुमकिन नहीं है

मुमकिन नहीं है हर रोज मोहब्बत के नए किस्से लिखना,

मेरे दोस्तों अब मेरे बिना अपनी महफ़िल सजाना सीख लो..!!

तुम दूर हो या पास फर्क किसे पड़ता है,

तू जँहा भी रहे तेरा दिल तो यँही रहता है..!!

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,

पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं..!!

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,

मन तुझसे ही मिलने को तरसता है..!!

मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना,

हकीम बहुत है बाजार में अमीरो के इलाज खातिर..!!

मैंने अपने ख्वाहिशो को दिवार में चुनवा दिया,

खामखाँ जिंदगी में अनारकली बनके नाच रही थी..!!

वो कहते हैं हम जी लेंगे खुशी से तुम्हारे बिना,

हमें डर है वो टूटकर बिखर जायेंगे हमारे बिना..!!

ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,

मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए..!!

मोहब्बत रोग है दिल का इसे दिल पे ही छोड़ दो,

दिमाग को अगर बचा लो तो भी गनीमत हो..!!

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,

उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं..!!

ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास,

बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है..!!

तेरी यादों ने मुझे क्या खूब मशरूफ किया है ऐ सनम,

खुद से मुलाकात के लिए भी वक़्त मुकर्रर करना पड़ता है..!!

तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है मेरे दिल में,

जैसे किसी गरीब ने रकम रक्खी हो तिजोरी में..!!

इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,

पर जो तुमसे है वो किसी और से नही..!!

ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है,

तो मेरा लहू लेले, यू कहानिया अधूरी न लिखा कर..!!

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,

पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!!

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे,

जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है..!!

यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर,

आप एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये..!!

Also Read – इन थमे थमे इन लम्हों में | Real Shayari

Read More – Real Shayari | Asli Shayari | Sher | Shayar | Ghazal | Nazm

Browse more content – http://www.needtricks.com

Follow us – https://www.instagram.com/realshayari_/

https://www.facebook.com/RealShaayari

Youtube – https://studio.youtube.com/channel/UCit4KK7fbOM0TUxFJNrkwtg/videos/upload?filter=%5B%5D&sort=%7B%22columnType%22%3A%22

By Real Shayari

Real Shayari Ek Koshish hai Duniya ke tamaan shayar ko ek jagah laane ki.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *